शादी शुदा प्रेमिका से साथ बंद कमरे में पकड़ा गया युवक, ग्रामीणों ने बनाया बंधक,पुलिस ने ग्रामीणों से छुड़ाकर थाना ले गया….
गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले में अपनी प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर बंधक बना लिया। दो दिनों बाद तक जब प्रेमी के परिजन वहां नहीं पहुंचे तो युवक को पेड़ से बांध दिया गया।घटना की सूचना मिलने के बाद फौरन पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अपने कब्जे में लिया। घटना जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के कर्णपुरा पंचायत की है।जानकारी के अनुसार घटना सोमवार रात युवक अपनी शादी शुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था।दोनों एक कमरे में बंद थे तभी परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया।पकड़े जाने के बाद युवक को ग्रामीणों ने विवाहिता के घर पर ही रखा और उसके परिजनों को बुलाया गया।मगर जब युवक के परिजन नहीं पहुंचे तो मामला बिगड़ गया।गुस्साए ग्रामीणों ने युवक को गांव में ही एक पेड़ से बांध दिया इस बात की सूचना जैसे ही बेंगाबाद पुलिस को मिली फौरन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को ग्रामीणों की कैद से मुक्त कराया और उसे थाना ले कर आ गई।इधर युवक के थाना पहुंचने के बाद उसके परिजन थाना पहुंचे और युवती से शादी रचाने की बात पर सहमति बनाने के प्रयास में जुट गए थे। मामले को लेकर थाना प्रभारी विकास पासवान का कहना है कि युवती के बयान और आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।कहा जा रहा है कि युवती की शादी कुछ वर्ष पूर्व राजस्थान के युवक के साथ हुई थी।ससुराल जाने के लगभग एक महीने के बाद उसका पति उसे छोड़ कर विदेश चला गया।कुछ दिनों बाद युवती वापस बेंगाबाद के कर्णपुरा पंचायत स्थित अपने मायके लौट आई।लगभग एक डेढ़ वर्ष पूर्व युवती की मुलाकात बेंगाबाद के खुटरीबाद के रहने वाले युवक से हुई। दोनों में बातचीत शुरू हुई और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। धीरे धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा और मिलने जुलने का दौर शुरू हो गया।बताया जाता है कि पेशे से ड्राइवर युवक युवती से मिलने अक्सर उसके घर पहुंच जाता था।बतौर युवती युवक ने उसे शादी का प्रलोभन दिया था। सोमवार की रात भी युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था।इसी दरम्यान दोनों को बंद कमरे में पकड़े गए। पकड़े जाने के बाद युवक ने पहले शादी करने की बात पर सहमति जताई। मगर जब उसके परिजन मौके पर नहीं पहुंचे तो वह भागने की फिराक में था। जिससे मामला बिगड़ गया और ग्रामीणों ने बुधवार को उसे पेड़ से बांध दिया।