राँची में चौथे मंजिल से युवक ने लगाई छलांग, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत
राँची। सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित रुगड़ीगड़ा, मधुकम में रवि नामक व्यक्ति ने चौथे तल्ला से छलांग मार दी। घटना शनिवार देर रात की है। मृतक युवक की उम्र करीब 26 वर्ष बतायी जाती है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन, इलाज से पहले मौत हो गयी।इधर मामले की जानकारी सुखदेवनगर थाना को दी गयी। सूचना पर पीसीआर की गाड़ी मौके पर पहुंची है। इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि रवि नशा में धुत रहता था। आज भी कूदने से पूर्व शराब का सेवन किया हुआ था। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नशा की बात की पुष्टि होगी।
पहले भी दो बार कर चुका है आत्महत्या का प्रयास
स्थानीय लोगों ने कहा कि मृतक रवि पूर्व में भी दो बार आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका है। आसपास के लोगों ने उसे दोनों बार बचाया था। लेकिन, वह किसी की बात सुनने को तैयार नही। मृतक रवि का एक तीन साल का बेटा भी है।