समधी को द‍िल दे बैठी महिला, पत‍ि को छोड़कर हुई फरार… बोली-अब इन्‍हीं के साथ रहूंगी…..बेटा बेटी ने मनाने की कोशिश की…..

डेस्क टीम:शाहजहांपुर।उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है।दरअसल, यहां एक मह‍िला अपने होने वाले समधी को ही द‍िल दे बैठी। प्‍यार इस कदर परवान चढ़ा क‍ि मह‍िला अपने पत‍ि और बच्चों को छोड़कर समधी के साथ ही भाग गई। पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया, लेकिन महिला प्रेमी (समधी) के साथ ही जाने की जिद पर अड़ी है। विवाद का निस्तारण कराने के लिए थाने में पंचायत चली।

बेटी की शादी तय होने के बाद ऐसे बढ़ी नजदीक‍ियां

कांट क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने कलान क्षेत्र में अपनी बेटी की शादी तय की थी। शादी तय होने के बाद दोनों के परिजन का एक-दूसरे के यहां आना-जाना शुरू हो गया। महिला की अपने समधी के छोटे भाई से नजदीकियां बढ़ गई। 10 दिन पहले दोनों भाग गए।

प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी मह‍िला

कांट पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया। मंगलवार दोपहर में दोनों के परिजन को थाने बुलाया गया, लेकिन महिला अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही। पति व बच्चे उसे मनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले में एसओ जयशंकर सिंह ने बताया कि दोनों के परिजनों के बीच वार्ता चल रही है

error: Content is protected !!