पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई,पति पर हमला कराया फिर अपने थाना में जाकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करायी,पुलिस जांच में पकड़ा गई…
सरायकेला।जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नीमडीह थाना क्षेत्र में इंद्रजीत महतो नामक व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।मामले के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 11 मार्च की रात नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत ओड़िया पुल के पास दो अज्ञात हमलावरों द्वारा हेसालौंग निवासी इंद्रजीत महतो पर चाकू से हत्या के नियत से हमला किया गया था। इस घटना के बाद घायल इंद्रजीत महतो की पत्नी सुनीता महतो ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था।जिसके बाद नीमड़ीह थाना प्रभारी अमित गुप्ता द्वारा काफी प्रोफेशनल तरीके से कांड का उद्भेदन किया गया।जिसमें इस बात का पता चला कि आरोपी पत्नी सुनीता महतो ने ही अपने प्रेमी आरोपी सुजीत महतो साथ मिलकर पति के हत्या की योजना बनायी थी और चाकू से हमला करवाया था। पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में हमला में प्रयुक्त चाकू, एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पत्नी और प्रेमी को भी गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।बताया कि पुलिस अनुसंधान के क्रम में आरोपी पत्नी सुनीता महतो ने पुलिस को बताया कि उसका सुजीत महतो के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, इस बीच घरवालों ने बिना उसके मर्जी के हेसालॉन्ग निवासी इंद्रजीत महतो से शादी करवा दी थी,जो उसे नामंजूर था इसी के चलते प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई गई थी।