कार अनियंत्रित होकर पोल से टकराई,कार में लगी आग,कार पर सवार तीन लोगों को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाला

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरीडीह जिले में गुरुवार को बिजली के खम्भे में कार टकराने से कार में आग लग गई।ग्रामीणों की मदद से कार सवार लोगों को बाहर निकाला गया।बताया जा रहा है कि देवरी थाना क्षेत्र में महेशियाडीघी मोड़ के पास बिजली के खंभे से कार टकरा जाने से कार में आग लग गई। गिरिडीह की ओर से जमुई जा रही थी कार।तेज रफ्तार में चालक से संतुलन बिगड़ जाने के बाद कार सड़क से उतरकर पोल से टकरा गई। पोल से टकराते ही कार में आग लग गई। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कार सवार तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।अगर थोड़ी सी देरी होती तो बड़ी अनहोनी घटना हो सकती थी।वहीं स्थानीय लोगों ने ही किसी तरह आग पर काबू पाया।लेकिन कार जलकर राख हो गई है।

error: Content is protected !!