Ranchi:कार में ठूंसकर ले जा रहे चार गाय जब्त,तस्कर फरार

राँची।नामकुम थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जोरार से एक कार को पकड़ा है।कार में चार गायों को ठूंसकर हत्या के लिए ले जाया जा रहा था।वहीं कार सवार गो तस्कर पुलिस को देखते ही सभी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी की सफेद रंग की ह्युंडई सेंट्रो कार में बुंडू से राँची के कांटाटोली हत्या (प्रतिबंधित मांस के लिए)करने लिए लाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने वाहनों की जांच शुरू की तो गो तस्कर रामपुर से रिंग रोड होते हुए भागने लगे।पुलिस ने पीछा कर जोरार से कार को पकड़ा एवं थाना लाकर गायों को बाहर निकाला।गायों के पैर बांधकर ठूंसा गया था।

error: Content is protected !!