गिरिडीह:मांइस में तैनात सुरक्षाकर्मी की अपराधियों ने की पिटाई,सुरक्षाकर्मी घायल, पुलिस जांच में जुटी है
गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित कबरीमाद मांइस में तैनात सुरक्षाकर्मी की अपराधियों ने पिटाई की है। अपराधियों के द्वारा सुरक्षाकर्मी को काफी पीटा गया जिससे सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। अपराधियों के हमले की जानकारी परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह को लगी।जिसके बाद सीसीएल सुरक्षा गश्ती दल को भेजा गया।वहीं सूचना मुफ्फसिल पुलिस को भी दी गई। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर विनय राम ने अधिकारी व जवानों को भेजा और पूरी घटना की जानकारी ली। हालांकि सीसीएल सुरक्षा बल व पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपराधी भाग खड़े हुए।
जानकारी के मुताबिक रात्रि पाली की ड्यूटी में होम गार्ड प्रीतम यादव व रेवत मंडल की तैनाती थी।दोनों ड्यूटी पर थे इसी दौरान 15-20 की संख्या में अपराधी आ पहुंचे।पहुंचते ही अपराधियों ने सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी, और लाठियों से खूब पिटाई की गई। बाद में मोबाइल भी छिन लिया।मोबाइल छीनने के बाद भी पीटा गया। इधर कहा जा रहा है कि माइंस के आसपास के इलाके में संचालित कोयला के अवैध खदान को लगातार भरा जा रहा है।इससे भी कुछ माफिया नाराज चल रहे हैं।प्रशासन इस हमले को इससे भी जोड़कर देख रही है।