Ranchi:कार से मेहमान बनकर आए और घर से टीवी,गैस सिलेंडर चुराकर फरार…

राँची।जिले के रातू थाना क्षेत्र के डंडई हेहल निवासी निवासी सूरज उरांव के घर मेहमान बनकर आए चोर टीवी,गैस सिलेंडर चुराकर फरार हो गए। घटना शुक्रवार को दिन के 11 बजे की है। बताया जाता है कि सूरज उरांव अपने किसी परिजन की मौत पर दाह-संस्कार में गया था। घर में उनका बेटा संतोष उरांव अकेले था। इसी बीच एक कार से तीन लोग आए,इसमें एक ने अपना नाम करण महतो बताते हुए स्वयं को सूरज उरांव का दोस्त बताया। इसके बाद उसने संतोष उरांव को पैसा देकर बगल से चाउमिन लाने के लिए भेज दिया। संतोष उरांव चाउमिन लेकर जब लौटा तो देखा कि घर में कोई नहीं था। घर से एलइडी टीवी, गैस सिलेंडर आदि गायब था। इसके बाद उसने अपने पिता को घटना की जानकारी दी। पीड़ित ने रातू थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। रातू पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!