रामगढ़:कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट पर ताबड़तोड़ फायरिंग,पुलिस छानबीन में जुटी है

रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिले में रेलवे निर्माण कार्य स्थल पर चली गोली।ये घटना बरका स्याल महाप्रबंधक कार्यालय से कुछ दूरी पर पोडा गेट स्थित रेलवे रेल निर्माण कार्य कर रही हरदेव कंस्ट्रक्शन के साइट पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चला कर दहशत फैलाने का काम किया है।बताया जाता है कि दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गया।वही रेलवे में रेल निर्माण व ओवरब्रिज निर्माण करा रही हरदेव कंस्ट्रक्शन के मजदूरों को काम बंद करने की भी बात कह कर चल दिए । घटना के बाद सूचना पाकर पहुंचे पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ,पतरातू इंस्पेक्टर लीलेश्वर महतो,भुरकुंडा थाना प्रभारी अखलेश चौबे व बरका-स्याल महाप्रबंधक अमरेश सिंह ने घटना स्थल का मुआयना कर मजदूरों से घटना के संबंध में पुछताछ किया।

इधर मजदूरों ने बताया कि दो मोटरसाइकिल में सवार होकर चार लोग आये और ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे।जाते जाते काम बंद रखने की बात बोल कर गए है।घटना के बाद मजदूरों के बीच अफरा तफरी का माहौल हो गया, मजदूर इधर उधर भागने लगे।घटना स्थल से पुलिस ने खाली खोखा और 4 जिंदा कारतूस बरामद किया है।भुरकुंडा और पतरातू पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में जुटी है।

error: Content is protected !!