चोरी करते धराया,लोगों ने इतना पिटा की जान जाते जाते बची,पुलिस ने किसी तरह भीड़ से बचाया

राँची।राजधानी राँची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में चोरी करते एक चोर धरा गया,लोगों ने इतना पिटा की जान जाते जाते बची, पुलिस ने किसी तरह भीड़ से बचाया फिर सदर अस्पताल में इलाज कराया। मामला लोअर बाजार थाना क्षेत्र की है। सोमवार को चोरी कर रहे एक युवकों को स्थानीय लोगो ने जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे किसी तरह से भीड़ से छुड़ाया। चोरी करते पकड़ा गया युवक फतेउल्लाह गली निवासी मो. सारिक हसन है। उसके साथ उसका साथी डंगराटोली निवासी मो.अरमान था जो रेकी कर रहा था और स्थानीय लोगो ने जब उसे पकड़ने के लिए खदेड़ा तो वह भाग निकला।

इन दोनों के विरुद्ध लोअर बाजार थाना के दारोगा राज कुमार मेहता ने लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सात नवंबर को चार बजे गुड़िया पेट्रोल पंप के पास नया टोली चौक पर कुछ लोग एक युवक को पकड़ पिटाई कर रहे थे। पुलिस वहां पहुंची तो उसे छुड़ाया गया। पूछताछ के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली की वह अनिल राणा नाम के व्यक्ति के घर में चोरी कर रहा था। घर का ताला उसने तोड़ दिया था। उसी दौरान उसे रंगे हाथ स्थानीय लोगो द्वारा पकड़ा गया। पुलिस को पूछताछ में मो, सारिक ने बताया कि उसके साथ मो.अरमान रेकी कर रहा था। लेकिन पुलिस की आवाज सुन वह भाग निकला। घायल मो.सारिक का पुलिस ने सदर अस्पताल में इलाज कराया, फिर उसे थाना लाया गया।

error: Content is protected !!