कोडरमा:पड़ोसी युवक निकला हैवान,बच्ची के साथ किया दुष्कर्म,आरोपी फरार,पुलिस छानबीन में जुटी है

कोडरमा।जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के पपलो पंचायत अंतर्गत ग्राम बिंधनियां में तीन साल की अबोध बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले 18 साल के युवक ने दुष्कर्म किया। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी रविवार को दी। घटना शनिवार शाम की है। घटना के बाद से आरोपी फरार है।बताया गया कि बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी। इसी बीच आरोपी बच्ची को बहला-फुसला कर अपने घर ले गया और रेप किया। बच्ची ने परिजनों को इसकी जानकारी दी और फिर बेहोश हो गई।पीड़िता के परिजनों के अनुसार, वे सभी अपनी बच्ची को घर में बीमार दादी के पास छोड़कर किसी काम से बाहर निकले थे। बच्ची घर के पास में ही खेल रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाले दीपक यादव मासूम को बहला-फुसलाकर अकेले में ले गया और उसने मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।इसके बाद बुरी तरह से जख्मी बच्ची घर के पास रोती रही और आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। इधर, जब बच्ची के परिजन घर वापर आए तो बच्ची को रोते बिलखते देख पूछताछ किया। मासूम ने परिजनों को इस वारदात की जानकारी दी और बेहोश हो गई। इसके बाद परिजन बच्ची काे अस्पताल ले गए। इधर, पुलिस ने मेडिकल चेकअप के लिए बच्ची को कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया है।और आरोपी की गिरफ्तारी के किये छापेमारी जारी है।

error: Content is protected !!