Ranchi:तालाब में युवक के डूबने की आशंका,युवक को ढूंढने के लिए तीन घंटे तक मशक्कत करती रही एनडीआरएफ की टीम,परिजन सुबह से इंताजर में तालाब के किनारे बैठे रहे

राँची।पिछले पांच दिनों से लापता युवक का नहीं मिला कोई सुराग।26 जनवरी से लापता है युवक।इधर चुटिया के बनस तालाब में बोकारो अंतर्गत गोमिया के हुसिर निवासी सच्चिदानंद प्रसाद उर्फ गुड्डू के डूबे हाेने की सूचना के बाद रविवार को एनडीआरएफ की टीम तीन घंटे तक परेशान रही।टीम करीब दो बजे तालाब पहुंची और शाम पांच बजे तक युवक को ढूंढती रही,लेकिन सफलता नहीं मिली।

बता दें सच्चिदानंद के तालाब डूबने की बात परिजनों ने कही थी।वहीं पुलिस के सहयोग नहीं करने और एनडीआरएफ को नहीं बुलाने की बात कह शनिवार को बहू बाजार के पास सड़क जाम कर दिया था। पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन लौटे थे। रविवार काे एनडीआरएफ की ओर से तमाम प्रयास के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। लापता युवक के परिजन और बीमार पिता वीरेंद्र प्रसाद सिन्हा तालाब के सीढ़ी पर बैठ इंतजार कर रहे थे़।बताया गया कि युवक 26 जनवरी से लापता है़ इसे लेकर 27 जनवरी को चुटिया थाना में सनहा दर्ज कराया गया था।लापता युवक अपने जीजा के घर जोरार नामकुम में रहते थे।

error: Content is protected !!