रॉन्ग नंबर वाले के प्रेमजाल में फंसी 5 बच्चों की माँ,युवक ने बुलाकर पहले किया दुष्कर्म, फिर…

डेस्क टीम:पटना।बिहार के दरभंगा के सिमरी थाना क्षेत्र की एक विधवा महिला को कुछ महीने पहले मोबाइल पर अनजान नंबर से एक कॉल आया। पांच बच्चों की विधवा माँ ने फोन उठाकर बात की। उसने युवक को बताया कि आपने रॉन्ग नम्बर पर कॉल किया है।हालांकि इसके बाद भी युवक उससे बात करना चाहता था। वह विधवा महिला को लगातार फोन करने लगा। धीरे-धीरे विधवा महिला को भी युवक पर विश्वास हो गया। इसके बाद बातचीत का सिलसिला चल पड़ा। विधवा महिला भी युवक के प्यार के झांसे में आ गई।महीनों तक बातचीत करने के बाद युवक ने विधवा महिला को रविवार को समस्तीपुर जिले के नया नगर रेलवे स्टेशन पर बुलाया। विधवा महिला भी प्रेमी युवक से मिलने के लिए उसकी बताई जगह पर पहुंच गई। प्रेमी से मुलाकात भी हुई, लेकिन उसके बाद उसके साथ जो हुआ वह किसी त्रासदी से कम नहीं था।

युवक ने पहले तो विधवा महिला के साथ के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद दुष्कर्म के साक्ष्य मिटाने के लिए महिला की हत्या करने की भी कोशिश की। युवक द्वारा दुष्कर्म और हत्या की कोशिश के बाद विधवा महिला अधमरी हालत में बेसुध पड़ी रही।सोमवार को ग्रामीणों की नजर पड़ने पर विधवा प्रेमिका का इलाज सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। अभी भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसके स्वस्थ्य होती बयान लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

अस्पताल में इलाज करा रही विधवा महिला ने बताया कि कुछ महीने से मोबाइल पर एक अंजान लड़के से बातचीत होती थी। रविवार को उसने मुझे मिलने के लिए नयानगर स्टेशन बुलाया था।वहां पहुंचने पर साइकिल पर बैठाकर प्रेमी ने उसे छौड़ाही ओपी क्षेत्र के मालपुर पंचायत के सैदपुर चौक पर लाया। वहां से अंधेरा होने पर बहला फुसलाकर बहियार में सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

दुष्कर्म करने के बाद आरोपी प्रेमी ने उससे मारपीट करने के बाद उसकी चुनरी से गर्दन में फांसी लगा दिया। इसके बाद बेहोशी अवस्था में छोड़कर वहां से फरार हो गया। विधवा के अनुसार, प्रेमी ने उसका मोबाइल और 400 नकद रुपया भी ले लिया है।
छौड़ाही ओपी की एसआई मंजू कुमारी का कहना है कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिलने पर महिला को यहां लाया गया है। घटना के बारे में महिला से पूछताछ चल रही है। अभी अपने प्रेमी का नाम स्पष्ट नहीं बता पा रही है। पूर्ण रूप से होश आने पर जानकारी पुष्टि करने बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

error: Content is protected !!