दोस्‍त के कमरे में ले जाकर मनचले ने युवती संग की जबरदस्‍ती दुष्कर्म,वीडियो वायरल करने के नाम पर करता रहा छेड़छाड़,मामला दर्ज…

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र की एक युवती ने थाना क्षेत्र के युवक चंदन कुमार पासवान पर धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। थाना को दिए गए आवेदन में युवती ने कहा है कि गांव का युवक चंदन कुमार पासवान पिछले तीन-चार साल से उसे परेशान कर रहा है। अक्सर रास्ते में छेड़छाड़ करता है।उसने धमकी देकर हुसैनाबाद स्थित अपने दोस्त के कमरे में ले जाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। आपत्तिजनक फोटो वीडियो ले लिया। युवती ने कहा है कि फोटो वायरल करने व भाई को जान से मारने की धमकी देकर अक्सर छेड़छाड़ करने की कोशिश करता है। 29 जनवरी 2024 को जपला काॅलेज में उक्त युवक ने जबरदस्ती छेड़ छाड़ शुरू कर दी। प्रोफेसरों ने उसे काॅलेज से भगाया। इस बीच उसने फोटो वायरल करने व भाई को जान से मारने की धमकी दी।बाद में युवक ने युवती की माता के वाट्स एप पर युवती का आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर दिया। वह यह भी धमकी देता है कि थाना पुलिस उसका कुछ नहीं बिगड़ सकती। युवती ने न्याय की गुहार लगाई है। युवती के आवेदन पर हुसैनाबाद थाना प्रभारी समीर तिर्की ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे कि कार्रवाई शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!