मछली कारोबारी की हत्या,रविवार शाम से ही था लापता,जांच में जुटी है पुलिस…

 

पाकुड़।झारखण्ड के पाकुड़ जिले में एक मछली व्यापारी की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। हिरणपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर करणडांगा स्थित एक पोखर के पास से सोमवार को 30 वर्षीय अशराफुल अंसारी तबारक मोमिन का शव बरामद किया गया।पुलिस के अनुसार, कुछ ग्रामीणों ने सबसे पहले शव को देखा और इसकी सूचना थाने में दी। हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मौके से खून का नमूना लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।मृतक के भाई सरफुल अंसारी ने बताया कि अशराफुल रविवार की शाम को घर से निकला था और उसके बाद लापता हो गया। सोमवार सुबह उन्हें शव मिलने की सूचना मिली। दोनों भाई पहले हैदराबाद की एक बेकरी में काम करते थे। कुछ साल पहले अशराफुल गांव लौट आया था और मछली का व्यवसाय करने लगा था।परिजनों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। मृतक की पत्नी और एक बच्चा कई वर्षों से मायके में रह रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही पत्नी मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पाकुड़ सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेज दिया है।