लोहरदगा:बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत,रोपा रोपने के लिए खेत में पटवन कर रहे थे

लोहरदगा।झारखण्ड के लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के खरता गांव में सिंचाई करने गए पति-पत्नी की करेंट लगने से मौत हो गयी।मिली जानकारी के अनुसार खरता गांव निवासी विजय टानाभगत (पिता स्व बिरसा टाना भगत) व उसकी पत्नी तेतरी भगताइन अपने खेत में रोपा रोपने के लिए सूखे खेत में पानी पटाने के लिए खेत गए थे। अपने कुआं के पास मशीन चालू करने के दौरान बिजली की चपेट में आ गए।वहीं एक दूसरे को बचाने के क्रम में पति-पत्नी को करेंट ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की मृत्यु हो गई। मृतक दंपती के तीन पुत्र व दो पुत्री हैं।इधर सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुँचीं और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

error: Content is protected !!