सिरफिरे नाबालिग ने जला डाला 8 बस,धराया,कहा पिता ने घर से निकाला था,फिर बस वाले ने नौकरी से निकाली तो आ गया गुस्सा…..टीओपी प्रभारी का मेहनत रंग लाया,10 घंटे में हुआ खुलासा……

राँची।राजधानी राँची के बिरसा मुंडा बस स्टैंड खादगढ़ा,काँटाटोली में गुरुवार को आठ बसों में लगी आग का राँची पुलिस ने खुलासा कर लिया है। बसों में आग लगी नहीं थी, बल्कि एक सिरफिरे नाबालिग ने लगाई थी।जिस सिरफिरे नाबालिग ने 8 बसों को जलाकर राज्य में सनसनी फैला दी थी। उस नाबालिग को पुलिस ने पकड़ लिया है। पकड़ा गया नाबालिग 15 साल का है और काँटाटोली के पुल के पास (नामकुम थाना क्षेत्र) का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने आग लगाने वाला स्प्रे और लाइटर भी जब्त किया है। जिसका इस्तेमाल उसने आग लगाने में की थी।जप्त स्प्रे और लाइटर

3 घंटे में आठ बस जलकर हो गए थे खाक,एक बस क्षतिग्रस्त

गुरुवार को राँची के खादगढ़ा बस स्टैंड में हुए भीषण अग्निकांड 3 घंटे के अंदर 8 बसों में आग लगाई गई थी। सभी जलकर खाक हो गए थे,जबकि एक को जलने से बचा लिया गया था। पुलिस की पूछताछ में नाबालिग ने यह बताया है कि उसने बस की टंकी के पास पहले इस स्प्रे को मारा और फिर लाइटर से उसमें आग लगा दी। इस वजह से आग तेजी के साथ फैलती चली गई। फिलहाल विरुद्ध नाबालिग से पुलिस की टीम पूछताछ कर कोर्ट के सामने प्रस्तुत किया।कोर्ट ने नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया है।वहीं पुलिस की जांच जारी है।सीसीटीवी में कैद

पहले पिता ने घर से निकाला था 20 जून को

नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसे पिता ने 20 जून को मोबाइल को लेकर घर से डांट कर निकाल दिया था। फिर वह खादगढ़ा बस स्टैंड में जाकर रहने लगा था। वहीं वह एक बस में काम कर रहा था। लेकिन बस वाले ने भी उसे नौकरी से निकाल दिया था। इस वजह से उसने गुस्से में आकर सभी बसों में आग लगाई।बताया कि उसने तीन बस में आग लगाई थी।उसके चपेट मै आने से अन्य बसें जली है।

टीओपी प्रभारी का मेहनत रंग लाया,10 घंटे के अंदर बस जलाने वाले को दबोचा

8 बस जलने की घटना को राँची के एसएसपी किशोर कौशल ने गम्भीरता से लिया।एसएसपी ने सिटी एसपी शुभ्रांशु जैन को घटना की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिये।सिटी एसपी ने सिटी डीएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया।डीएसपी दीपक कुमार और टीओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कर और मानवीय सूचना के आधार पर देर रात ही आरोपी लड़के को पकड़ लिया।उसके बाद खुलासा हुआ कि बस में आग शार्ट सर्किट से नहीं बल्कि आग लगाया गया था।खादगढ़ा टीओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज

एफएसएल की टीम ने जांच की

9 बसों में आगजनी मामले में शुक्रवार को एफएसएल की एक टीम खादगढ़ा बस स्टैंड पहुँचे और जले हुए सभी बसों से नमूनों को किया जप्त।जांच के लिए भेजा गया।वहीं पुलिस आगे की जांच जारी है।

आग लगने के बाद नगर निगम की खुली नींद

बस स्टैंड में अगलगी की घटना को लेकर नगर निगम की टीम भी गंभीर है। निगम की टीम लगातार अपने कर्मचारियों के साथ निरीक्षण कर रही है और जहां कुछ कमी देखने को मिल रही है उसे ठीक करने का प्रयास कर रही है।निगम की तरफ से बस स्टैंड पर नियुक्त सुपरवाइजर शंकर महतो ने कहा कि जो भी कमियां हैं उसको नगर निगम अपनी तरफ से सुधारने की कोशिश करेगा। उन्होंने कहा कि आग लगने की घटना के बाद नगर निगम की पहल पर एक अग्निशामक वाहन की तैनाती कर दी गई जो 24 घंटे वहीं पर रहेगा।इसके अलावा पानी के विशेष इंतजाम के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!