आंधी तूफान का कहर:बाइक से दोस्त को घर छोड़ने जा रहा था,दोनों के ऊपर पेड़ गिर गया,मौके पर दोनों की मौत

साहेबगंज।झारखण्ड के साहिबगंज जिले में आंधी तूफान के साथ गुरूवार को देर शाम बारिश शुरू हुई। जिसमें जिला के कई जगहों पर पेड़ टूटकर गिरने की खबर मिली है।इस आंधी तूफान की जद में दो जिंदगियां आ गयीं।जिला के पाली थाना क्षेत्र महाराजपुर में आंधी तूफान में अपना कहर बरपाया यहां एक दोस्त तूफान में दूसरे दोस्त महाराज को महाराजपुर से चलकर महाराजपुर भट्ठा तक घर छोड़ने के लिए जा रहा था। इस आंधी तूफान में बीच सड़क रास्ते में पेड़ टूटकर गिर गया और वो दोनों के सिर पर वो पेड़ मौत बनकर गिरी।दोनों के सिर पर पेड़ गिर जाने से जख्मी हालत में आननफानन में ग्रामीणों की मदद से उन्हें जिला सदर अस्पताल लाया गया लेकिन यहां डॉक्टर्स ने दोनों दोस्तों को मृत घोषित कर दिया।घटना को लेकर बताया जा रहा है कि एक मित्र शहादत अपने दोस्त अरुण को घर छोड़ने के लिए बाइक से जा रहा था। इसी दौरान महाराजपुर में दोनों आंधी तूफान की वजह से बीच सड़क गिरे पेड़ की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौत हो गयी।

दूसरी तरफ आंधी तूफान के साथ तेज बारिश से शहर के कई इलाकों में पेड़ जमीन से उखड़कर सड़क पर आ गिरा। शहर के बंगाली टोला में वर्षों पुराना बरगद का पेड़ जमीन से उखड़कर बीच सड़क पर जा गिरा। लेकिन राहत ये रही कि इस बारिश के बीच लोग घरों में ही दुबके रहे, जिससे इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।लेकिन सड़क के किनारे एक बुजुर्ग के घर पर पेड़ गिरने से घर धाराशाही हो गया, इस हादसे में बुजुर्ग चोटिल हो गया। मोहल्ले वालों की मदद से बुजुर्ग को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना देकर सड़क पर पेड़ गिरने से आवागन ठप होने की सूचना दी गयी।उसके बाद सड़क से पेड़ हटाया गया।

error: Content is protected !!