4 बीघा जमीन की रजिस्ट्री करवाने,पोता ने दादा का किया अपहरण,ढाई घंटे में ही दादा,पोता समेत पाँच लोग पुलिस के कब्जे में,छानबीन में जुटी है पुलिस
राँची।सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र से एक बुजुर्ग का सुबह अपहरण हो गया।अपहरण की सूचना पर दो जिले की पुलिस अलर्ट हो गई।नतीजा ढाई घण्टे में अपहरणकर्ता समेत बुजुर्ग बरामद हो गया।बताया गया कि गम्हरिया थाना पुलिस की सूचना पर राँची के नामकुम थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो को रोका।जिसमें बुजुर्ग को ले जा रहा था।स्कॉर्पियो न.BR-0AF/7415 को रोककर पुलिस ने जांच की तो उसमें बुर्जुग समेत पाँच लोग सवार थे।जांच में पता चला यही गाड़ी है जिसमें अपहरण करने की सूचना मिली थीं।गाड़ी में एक बुजुर्ग और चार युवक सवार थे।नामकुम थाना पुलिस ने सभी को थाना लेकर आई और बरामदगी की सूचना गम्हरिया थाना पुलिस को दे दी।
दादा का अपहरण कर पोता ले जा रहा था
पुलिस के द्वारा पूछताछ में पता चला कि दादा रामजी प्रसाद उम्र 74 वर्ष को उनका अपना पोता सोनू कुमार आपने अन्य सहयोगी के साथ मिलकर अपहरण कर ले जा रहा था।
4 बीघा जमीन को लिखवाना था दादा से
पूछताछ में रामजी प्रसाद ने बताया कि उनकी दो शादी हुई थी।जिसमें पहली में बेटा और दूसरी में बेटी हुई थी।गांव घनगांव जिला जहानाबाद में बहुत दिनों से जमीन का विवाद चल रहा था।जमीन विवाद को लेकर भाई बहन में हमेशा विबाद हो रहा है।वहीं उसकी बेटी ने उन्हें पास लेकर गम्हरिया लेकर चला आया।बेटी पिता को गांव से ले आया ताकि पिता जमीन भाई या पोते को ना लिख दें।रामजी प्रसाद ने बताया कि 4 बीघा जमीन है जिसमे उसके साढू और बेटे की नजर है।जमीन की रजिस्ट्री पोता के नाम करने कहा जाता है।वहीं बेटी को हिस्सा नहीं देना चाहता है।इसलिए हमेशा विवाद होते आ रहा है।
पकड़कर गाड़ी में फेंक दिया और भाग निकला
बुजुर्ग रामजी प्रसाद ने बताया कि उसके पोते और उसके साथ आये लोगों ने सुबह 7 बजे के करीब उसे उठाकर स्कॉर्पियो में फेंक दिया और लेकर जाने लगा।रास्ते मे उसे लगा अब मर जायेंगे।मुँह ढक दिया था।पोते से कहा मर जायेंगे।तो फिर मुंह से कपड़ा हटाया।उसके बाद कुछ देर बाद देंखे पुलिस ने गाड़ी रूकवाया और थाना लेकर आया तब मेरा जान में जान आया है।प्रसाद ने बताया कि उन्हें जबरन 4 बीघा जमीन की रजिस्ट्री कराने ले जा रहा था।
पोता ने बताया दादा का तबियत ठीक नहीं था इसलिए ले जा रहा था
इधर पोता सोनू कुमार पिता कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि दादा को अपने गांव धनागावां,जहानाबाद ले जा रहा था।इसी बीच उसके फुआ ने गम्हरिया थाना में सूचना दे दी कि मेरे पिता का अपहरण कर ले जा रहा है।जिससे नामकुम थाना पुलिस ने रोका है।उसने ये भी बताया कि उसकी फुआ ही दादा को बंधक बनाकर रखा है।
गम्हरिया थाना पुलिस को सौंप दिया
नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताये की मामला क्या है इसकी विस्तृत जानकारी गम्हरिया थाना पुलिस के पास है।गम्हरिया थाना पुलिस ने सूचना दी थी कि एक स्कॉर्पियो से कुछ लोग एक बुजुर्ग को लेकर बिहार जा रहा है।और राँची के रास्ते से निकला है।सूचना पर चैकिंग के दौरान स्कॉर्पियो समेत पाँच लोगों को रोका गया।पीछे से आ गम्हरिया थाना पुलिस पहुँची स्कॉर्पियो समेत लोगों को सुपुर्द कर दिया गया है।गाड़ी में ये भी लोग थे-रामजी प्रसाद(दादा),सोनू कुमार,अंजन कुमार,पंकज कुमार,शैलेश कुमार सभी जहानाबाद के रहने वाले हैं
-गम्हरिया थाना प्रभारी से इस मामले में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताये की सुबह एक महिला ने सूचना दी कि उसके बुजुर्ग पिता का अपहरण कर लिया है।जिसे बिहार ले जाया जा रहा है।महिला ने जिस गाड़ी से ले जाने की सूचना दी।उस गाड़ी का पीछा किया गया।राँची के नामकुम थाना पुलिस की सहयोग से गाड़ी रोका गया।जिसमें बुर्जुग और चार युवक मिला है।स्कॉर्पियो समेत सभी को थाना लाया जा रहा।पुछताछ एवं सत्यापन के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।उन्होने कहा कि मामला पारिवारिक विवाद का है।