ट्यूशन टीचर से छात्रा को हो गया प्यार,दोनों ने शादी रचा ली,टीचर का उम्र 42 तो छात्रा की उम्र 20 साल है

बिहार में एक और मटुकनाथ और जूली की जैसी प्रेम कहानी फिर सामने आई है।ये मामला समस्तीपुर की है जहां एक टीचर ने अपनी ही छात्रा से शादी कर ली। दोनों की उम्र में 22 साल का फर्क है। छात्रा कोचिंग पढ़ने आती थी। इसी दौरान दोनों में प्यार हुआ और फिर शादी कर ली। इसका वीडियो सामने आया है।

खबर के मुताबिक,मामला समस्तीपुर के रोसड़ा बाजार का है। टीचर ने बीते गुरुवार को मंदिर में जाकर शादी रचाई। शादी के गवाह आसपास के लोग बने। टीचर की उम्र 42 साल है, जबकि छात्रा 20 साल की है। शादी में आए लोगों ने इसका वीडियो बना लिया।

इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि श्वेता कुमारी रोसडा बाजार स्थित संगीत कुमार के कोचिंग में इंग्लिश पढ़ने आती थी। वहीं, दोनों में प्यार शुरू हुआ। फिर दोनों ने प्रेम विवाह किया। बाद में उसे कानूनी मान्यता देने के लिए कोर्ट मैरिज कर लिया। दोनों रोसड़ा बाजार के ही रहने वाले हैं। दोनों के घर की दूरी लगभग 800 मीटर है। शिक्षक का पत्नी की देहांत कई वर्ष पहले हो गया था।

जानिए बिहार के मटुकनाथ-जूली की प्रेम कहानी…

बता दें बिहार के रहने वाले मटुकनाथ पटना यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर थे। प्रोफेसर मटुकनाथ ने एक कैंप लगाया था। इस कैंप में यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट जूली भी पहुंची थी। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई। दोनों ने एक-दूसरे का नंबर लिया। इसके बाद दोनों के बातचीत शुरू हो गई। वहीं, मटुकनाथ पहले से शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे। इस प्यार के लिए मटुकनाथ ने अपनी शादी को भी दांव पर लगा दिया और नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा। इसके बावजूद दोनों खुलकर इश्क फरमाते रहे।दोनों की तस्वीरें अखबरों में छपने लगी और मटुकनाथ लव गुरु के नाम से फेमस हो गए। मटुकनाथ और जूली की एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी, जिसमें मटुकनाथ जूली को रिक्शा पर बिठाकर उसे चलाते हुए नजर आए थे। इतना ही नहीं इस प्रेम कहानी के चक्कर में मटुकनाथ को जेल तक जाना पड़ा। बाद इस प्रेम कहानी की तस्वीर पूरी तरह बदल गई। दोनों के बीच दूरियां इतनी बढ़ गई कि जूली सात समंदर पार जिंदगी और मौत से जूझ रही है और मटुकनाथ आज भी घर में जूली की तस्वीर निहारते रहते हैं।

error: Content is protected !!