लड़की लेकर पहुंचा था होटल, घर वाले पहुंचे तो छत से कूद भागा युवक
राँची। स्टेशन रोड स्थित एक होटल में बुधवार की रात अजीबोगरीब घटना हुई। जिसकी वजह से पुलिस भी रात भर परेशान रही। होटल में एक युवक एक युवती को लेकर आया हुआ था। रात में अचानक युवती के परिजन होटल पहुंच गए। युवक को पता चला तो वह होटल से पास के मकान की छत पर कूद गया। मकान की छत पर आवाज हुई तो मकान मालिक ने शोर मचाया और पुलिस को इसकी सूचना दे दी। पुलिस वहां पहुंची तो अफरा तफरी मच गया कि कही कोई चोर तो नहीं घुस आया है। इसके बाद युवक से पूछताछ हुई तो मामले का खुलासा हुआ।हालांकि इस मामले में थाने में लिखित शिकायत नहीं कराई गई है।