अपने घर से अचानक गायब हाे गई थी युवती,12 दिनाें बाद प्रेमी साथ घूमते पकड़ाई…
राँची।खेलगांव थाना क्षेत्र स्थित अपने घर से अचानक गायब हुई युवती 12 दिनाें बाद डाेरंडा स्थित नेपाल हाउस के समीप अपने प्रेमी के साथ पकड़ाई। युवती के भाई का दाेस्त जैसे ही नेपाल हाउस के समीप उसे घुमते हुए देखा, तुरंत फाेन कर परिजनाें काे जानकारी दी। इसके बाद शक्ति कमांडाे की महिला पुलिसकर्मी प्रिती कुमारी माैके पर पहुंची अाैर युवती काे पकड़ी। युवती के साथ में रहने वाले युवक के बारे में पूछे जाने पर अपना प्रेमी बताया।
घटना की जानकारी मिलते ही युवती की माँ भी नेपाल हाउस के समीप पहुंची अाैर प्रेमी युगल काे पकड़कर खेलगांव थाना ले गई। युवती अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती थी। मालूम हाे कि 29 नवम्बर की देर शाम युवती के परिजनाें ने खेलगांव थाने में लिखित अावेदन देते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।