हाईटेंशन तार की चपेट में आने से ट्रक में लगी आग, चालक और खलासी ने कूदकर बचाई जान

रामगढ़। जिले के घाटोटांड़ में लइयो बस्ती पानी टंकी के समीप शुक्रवार को एक ट्रक के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से आग लग गई। ट्रक के टायर धू धू कर जलने लगा। तभी ट्रक चालक ने अपनी जान बचाकर नीचे कूद गया। ट्रक में लगी आग को देखकर आस पास के ग्रामीण घटना स्थल पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने ट्रक में लगी आग को देखते बाल्टी में पानी लेकर आग को बुझाने लगे। थोड़ी देर में ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।

इस संबंध में समाजसेवी मदन महतो और विश्वनाथ महतो ने बताया कि ट्रक संख्या (जेएच02 एवी 9314) लइयो के नागेंद्र मेहता ईंट भट्ठा पर ईंट लोड़ करने जा रहा था। लइयो पानी टंकी के समीप ग्यारह हजार वोल्ट का तार गुजरा है। जिसमें यह ट्रक ऊपर से सटा और गाड़ी में आग लग गई। हालांकि थोड़ी देर में ट्रक में लगी आग पर काबू पा लिया गया। ट्रक मालिक को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है।

error: Content is protected !!