Jharkhand:देवघर उपायुक्त ने कहा-कदाचार मुक्त वातावरण में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का होगा आयोजन,सफल संचालन को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
देवघर।उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में देवघर जिला अंतर्गत वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य), 2021 के सफल संचालन को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।इस दौरान उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को ब्रीफ करते हुए कहा गया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा कुल 73 एवं इनमें से इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 52 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया जायेगा, ताकि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड नियमों का अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जा सके। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा एवं इंटरमीडिएट परीक्षा निर्धारित परीक्षा केंद्रों में प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली में संचालित की जायेगी। ऐसे में आवश्यक है कि विधि व्यवस्था बनाये रखते हुए कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का सफल आयोजन आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सुनिश्चित किया जाय।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को सख्त निदेशित किया गया कि कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा के आयोजन हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखें। साथ हीं परीक्षा केन्द्र पर सी0सी0टी0भी0 निगरानी के अलावा उसकी माॅनिटरिंग जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी, ताकि अवांछनीय तत्वों पर लगाम लगाया जा सके। इसके अलावा उनके द्वारा कहा गया कि वैसे सभी परीक्षा केन्द्र जहाँ पूर्व में परीक्षा के दौरान कदाचार के मामले समाने आये हैं, उन जगहों की विशेष निगरानी की जाय, ताकि कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन किया जा सके। इसके तहत् सभी परीक्षा केन्द्रों में जिला पुलिस, जैप के जवान एवं होमगार्ड तैनात किये जायेंगे। साथ हीं परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक मैजिस्ट्रेट एवं डाॅयनेमिक मैजिस्ट्रेट के द्वारा फ्लाइंग दस्ता के प्रतिनियुक्ति का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया की परीक्षा केंद्रों पर जीरो टॉलरेन्स की नीति लागू करते हुए सभी आवश्यक तैयारियों को ससमय पूर्ण कर ले।
परीक्षा की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश….
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा बताया कि परीक्षा में कोविड के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। साथ हीं राज्य सरकार के निदेशानुसार परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश भी जारी किया जाएगा। वहीं परीक्षा से पहले हर जिले के पदाधिकारियों व कर्मियों शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।इस दौरान उपरोक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक श्री अश्विनी कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री माधुरी कुमारी, जैक के प्रतिनिधि डाॅ0 बंसत, माध्यमिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष श्री कालीचरण चौधरी, उच्च विद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री श्रीकांत मंडल एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।