राँची के चिड़ियाघर में मादा भालू की मौत, कल ही एक बाघ की भी हुई थी मौत
राँची। बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में मदारी नामक मादा भालू की मौत हो गई है।चिड़ियाघर के अधिकारियों के अनुसार मदारी नामक मादा भालू को छोटू नामक नर भालू के साथ ब्रीडिंग सेल में रखा गया था। जहां दोनों में लड़ाई हुई और नर भालू छोटू ने मादा भालू पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे मादा भालू मदारी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दिन के साढ़े तीन बजे के आसपास मादा भालू की मौत हुई है।
चिड़ियाघर प्रशासन को सूचना मिलते ही सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही मदारी भालू की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि दोनों भालू के बीच हुई मारपीट के दौरान नर भालू भी घायल हो गया है जिसके इलाज किया जा रहा है। बता दें कि एक दिन पहले ही बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में शिवा नाम के बाघ की मौत हुई थी, जिसके बाद चिड़ियाघर प्रशासन पर कई सवाल खड़े हुए थे। लेकिन एक दिन बाद ही भालू की मौत ने कई सवाल फिर से खड़े कर दिए।