Ranchi:धुर्वा डैम के फाटक के नीचे युवक का मिला शव,पुलिस जाँच में जुटी है….

राँची।धुर्वा थाना क्षेत्र के धुर्वा डैम के फाटक के नीचे से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है घटना की सूचना मिलने के बाद मंगलवार की दोपहर धुर्वा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ख़बर लिखे जाने तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई हैं। युवक के शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि कई दो से तीन दिन पहले युवक की मौत हुई है।

युवक की हत्या कर उसके शव को फेंक दिया, या फिर पानी में डूबने के वजह से उसकी मौत हुई हैं, पुलिस इसकी जांच कर रही है। गौरतलब है कि मंगलवार की दोपहर कुछ लोगों ने धुर्वा डैम के फाटक के पास एक युवक का सड़ा गला शव देखा।जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

error: Content is protected !!