Ranchi:पुलिस से बचने के लिए तीसरे तल्ले से कूद गया अपराधी…

–गांजा पीने और रुपयों के लोभ में फर्जी एसीबी अधिकारी के जाल में फंस गया ट्रक चालक और कर दिया बड़का कांड..

–लूटकर एक ट्रक कोयला लेकर बेचने के लिए घूमता रहा, कोई लेने वाला नहीं मिला..

राँची।राजधानी राँची पुलिस ने लुटेरा गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लुटेरा एसीबी और ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन का अधिकारी बनकर लूटपाट की घटना को अंजाम देता था। गिरफ्तार आरोपियों में नगड़ी के अमित कुमार,लोहरदगा के अमर कुमार महतो,गुमला के आफताब अंसारी और रइस अंसारी के साथ साथ एक ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया है जो बिहार के बांका जिला के अमरपुर निवासी लालू कुमार यादव है।वहीं एक अपराधी भगाने के दौरान घायल हुआ है।नामकुम थाना की पुलिस ने इन लुटेरों के पास से लूटे हुए कोयला लदा ट्रक और ह्यूमन राइट्स अध्यक्ष का बोर्ड लगा कार बरामद किया है।गिरफ्तार पांचों आरोपी

पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य कोयला लदे ट्रक को टारगेट करता था उन्होंने कहा कि लुटेरा एसीबी या फिर ह्मूमन राइट्स के अधिकारी बनकर ट्रक रोकवाता और चालक को धौंस जमाता।इसके बाद थाना में जब्त करने का बहाना बनाकर ट्रक लेकर निकल भागता था।आरोपी कोयला को दूसरे शहर में बेचने के बाद ट्रक को कबाड़ी दुकान में कटवा देता था।बताया कि पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। ट्रक चालक लालू कुमार यादव

होटल के पास गांजा पिया और ट्रक चालक को भी पिलाया

पुलिस के अनुसार,25 जनवरी को नामकुम थाना क्षेत्र के टाटा रोड स्थित कपिल ढ़ाबा में रात करीब डेढ़ बजे कोयला लदा ट्रक खड़ा था।एक ही कम्पनी के दो ट्रक जो चतरा जिले में आम्रपाली से कोयला लोड कर जमशेदपुर की ओर जा रहे थे।इसी दौरान खाना के लिए ट्रक रुका था।इसी दौरान एक कार से आए तीन लोग उतरा और रुककर गांजा पीने लगा।इसी दौरान एक ट्रक चालक लालू कुमार यादव भी वहां पहुँचा और उसके साथ गांजा पीने लगा।उसके बाद कार से आये युवक ने खुद को एसीबी अधिकारी बताते हुए ट्रक चालक लालू से कागजात की मांग की।कागजात जांच करने के बाद तीनों ने चालक को परमिट फेल बताते हुए केस करने का धौंस दिखाने लगा।कहा ट्रक लेकर चलो नामकुम थाना और पूरी कागजात आने के बाद ट्रक छोड़ा जाएगा।उसके बाद ट्रक को लेकर होटल से नामकुम की ओर ले गया। रविवार को प्रेस वार्ता करते हुए ग्रामीण एसपी

दूसरे ट्रक चालक ने पूरा नजारा देख लिया और मालिक को फोन कर दिया

इधर एक और ट्रक के ड्राइवर ने सारी घटना को देख रहा था जैसे ही ट्रक को लेकर आगे बढ़ा ड्राइवर घटना की सूचना अपने मालिक को फोन पर दी।कहा कि चार युवक आये थे और ट्रक को लेकर नामकुम थाना ले गया ट्रक मालिक ने मामले की जानकारी नामकुम पुलिस को दी।और घटना की जानकारी दी।घटना की सूचना मिलने के बाद नामकुम थाना पुलिस रेस हुई।

सबसे पहले ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया

बताया जाता है कि नामकुम थाना में जब कोयला लोड ट्रक चोरी की मामला आया तो सबसे पहले ट्रक चालक की खोजबीन शुरू हुई।इसी बीच ट्रक चालक ने दो दिन बाद मालिक को फोन कर बताया कि ट्रक चोरी हो गई है।ट्रक चालक के फोन करते पुलिस ने ट्रक चालक को सबसे पहले पकड़ा।उसके बाद तो घटना की सारी जानकारी पुलिस को मिल गई। इसी कोयला लोड ट्रक को लूटा था

सभी को गांजा पीते देखकर, चालक भी गांजा पीने चला गया

पुलिस पूछताछ में ट्रक चालक लालू कुमार यादव ने बताया घटना के दिन जिस ढाबा के पास गाड़ी खड़ी थी।वहाँ रात के करीब साढ़े बारह बजे एक कार से कुछ युवक आया और वहां कार खड़ा कर सभी सिगरेट और गांजा पीने लगा।इसी बीच उसने गाँजा पीते देखकर चालक उन युवक के पास चला गया।युवकों ने बताया कि वो सभी अधिकारी हैं।डरने की कोई बात नहीं है गाँजा पीना है तो पीओ।उसके बाद उसके साथ मिलकर गांजा पीने लगा।उसके बाद चालक को कागज दिखाने बोला कागज दिखाते ही बोल गलत है।ट्रक लेकर चलो थाना।फिर ट्रक लेकर चल दिया।इसी कार से घटना को अंजाम दिया था

रास्ते में ट्रक चालक को दिया प्रलोभन,मोबाइल,पर्स सब छीन लिया

ट्रक चालक लालू ने पुलिस पूछताछ में बताया कि जब ट्रक लेकर रामपुर रिंगरोड आये तो ट्रक में बैठे दो युवकों ने कहा ट्रक को लेकर रिंगरोड में चलो।तब चालक को एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ी है।उसके बाद अपराधियों ने ट्रक चालक को कहा पैसा कमाना है तो जैसा बोलते हैं वैसा करों तुम्हे कुछ नहीं होगा।ट्रक पर लोड कोयला सब बेच देंगे।तुमको भी हिस्सा देंगे।इसलिए चुपचाप जो बोलते हैं वैसा करो।

लापुंग एरिया में कोयला बेचने ले गया लेकिन कोयला नहीं बिका

बताया जाता है कि जब कोयला लोड ट्रक को अपराधियों ने ढाबा के पास से लूट लिया उसके बाद ट्रक पर लोड कोयला बेचने के लिए अपराधी ट्रक को लापुंग एरिया में ले गया।लेकिन किसी ने कोयला नहीं लिया तो कोयला लदा ट्रक को कांके थाना अन्तर्गत रिंगरोड में आईटीबीटी के पास ट्रक खड़ा कर दिया।

चालक की निशानदेही पर सभी अपराधी धराया

पुलिस को चालक ने बताया कि उसे कहाँ कहाँ ले गया था।और कार नम्बर बताया उसके बाद पुलिस ने चालक के बताए स्थान पर छापेमारी की और नगड़ी से एक अपराधी अमित को पकड़ा फिर अन्य आपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

एक अपराधी तीन मंजिला मकान से कूदा,गम्भीर रूप से घायल

बताया गया कि जब अपराधी आफताब अंसारी को करमटोली में पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची।आफताब गुमला जिले का रहने वाला है।राँची में किराये के मकान में रहता था।पुलिस जब उस मकान में पहुँची तो पुलिस को देखकर भागने लगा और तीन मंजिला मकान से कूद गया।जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से तीन नेम प्लेट मिला है। एक पर ह्यूमन राइट्स के अध्यक्ष, दूसरे पर एसीबी और तीसरा न्यूज चैनल का बोर्ड है। बताया कि आरोपी गाड़ी का नेम प्लेट बदलते रहता था, ताकि घटना को अंजाम देकर आसानी से निकल जाए।बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने के समय एसीबी का बोर्ड लगाकर पहुंचता था। घटना को अंजाम देने के बाद नेम प्लेट बदल लेता, ताकि पुलिस गिरफ्त से नहीं आए।पुलिस ने बताया कि कार अमित कुमार का है।वहीं बताया कि ट्रक चालक ने पुलिस को जानकारी नहीं दिया।और घटना में शामिल रहा इसलिए उसे भी गिरफ्तार कर किया गया।चालक ने अगर ट्रक गायब होने की सूचना पुलिस को दे देता तो तुरंत अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ जाता।चालक की मिलीभगत से कोयला खपाने की योजना थी।आज सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया। बरामद फर्जी नेमप्लेट

रिपोर्ट:आर.सिंह,राँची।

error: Content is protected !!