Jharkhand: कोरोना जांच के लिए ले जाया जा रहा अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार, चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

चाईबासा। झारखण्ड के चाईबासा में एक अपराधी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया।इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को सस्‍पेंड कर दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रेंगो मांझी और माजुरा मांझी को पुलिस सदर अस्पताल कोरोना जांच के लिए लेकर जा रही थी।रास्ते में रेंगो मांझी ने उल्टी होने की बात कही। पुलिस जैसे ही गाड़ी रोकी। रेंगो मांझी हाथ हथकड़ी निकालकर जंगल की ओर भाग गया। पुलिस ने काफी प्रयास किया उसे पकड़ने का,मगर वह पकड़ में नहीं आया।इधर लापरवाही और कर्तव्‍यहीनता के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को सस्‍पेंड कर दिया गया।जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार यादव, सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, हवलदार बुधन यादव,आरक्षी प्रमोद मांझी को सस्पेंड कर दिया गया है। इस दौरान सभी का मुख्यालय पुलिस केंद्र चाईबासा रहेगा।वहीं फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

error: Content is protected !!