Ranchi:घर के पास ही महिला से चेन छिनतई कर अपराधी फरार,महिला दुकान से समान लेकर घर जा रही थी….

राँची।राजधानी राँची के नामकुम थाना क्षेत्र के चाय बागान में शनिवार देर शाम लगभग साढ़े छह बजे चाय बागान में सावित्री देवी नामक महिला से चैन छिनतई कर अपराधी फरार हो गया। इस सम्बंध में पीड़िता ने बताया कि शाम लगभग साढ़े छह बजे वे बगल की दुकान से मच्छर अगरबत्ती खरीद कर अपने घर जा रही थी,उसी दौरान पहले से मास्क लगाकर खड़े युवक ने उनके गले पर झपट्टा मारकर चेन खींच लिया और पास के मोड पर खड़ी बाइक स्टार्ट कर भाग निकला। पीड़िता ने बताया कि युवक उनके गले पर हाथ लगा कर चैन खींचा और धक्का मारा, जिससे वो डर गई। घटना की जानकारी नामकुम पुलिस को दी गई, जिसके बाद एएसआइ संजय पासवान मौके पर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और छानबीन शुरू कर दी।बताया जा रहा है की पंद्रह दिन पूर्व ही महिला अपने पति जयमंगल लोहरा के साथ विश्वनाथ मंदिर समीप किराये के मकान में रहने आई है।

error: Content is protected !!