चचेरा भाई सोया था,कुल्हाड़ी से काट डाला,आरोपी भाई ने मुखिया के पास जाकर सरेंडर कर दिया,जमीन को लेकर विवाद चल रहा था..

सिमडेगा।झारखण्ड के सिमडेगा जिले के जलडेगा थाना क्षेत्र के भीतबुना में जमीनी विवाद के कारण चचेरे भाई ने अपने ही भाई को कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार दोमो उर्फ दामोदर गोंड, पिता स्व बिशम्बर गोंड, उम्र लगभग 65 वर्ष नामक वृद्ध अपने घर में दोपहर लगभग 3 बजे सोया हुआ था।इसी बीच उसके चचेरे भाई मंगरू गोंड, पिता स्व हलधर गोंड, उम्र 62 वर्ष ने कुल्हाड़ी से मार कर दोमो गोंड की हत्या कर दी। घटना के बाद हत्यारा भाई तुरंत पंचायत के मुखिया बिपिन बडिंग के पास जाकर खुद को सरेंडर कर दिया।

इधर घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर थाना के छोटा बाबू प्रदीप खलखो और रवींद्र कुमार पांडे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया। वहीं हत्यारा भाई को पुलिस हिरासत में लेकर थाना ले आई है, जहां उससे पूछताछ के बाद आगे को कारवाई में पुलिस जुटी है।
रिपोर्ट:विकास साहू

error: Content is protected !!