सिमडेगा:आम पेड़ पर लटका मिला युवक-युवती की लाश,प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका,पुलिस छानबीन में जुटी है

सिमडेगा।झारखण्ड के सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाटोली पंचायत के गोन्दलटोली गांव में स्थित आम पेड़ में एक युवक-युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है।ग्रामीणों व नवाटोली मुखिया के द्वारा कोलेबिरा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोलेबिरा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए शव को फंदे से उतारकर अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलेबिरा प्रखंड के नवाटोली पंचायत के गोन्दलटोली ग्राम निवासी महेश्वर सिंह के पुत्र राहुल कुमार सिंह, जवाहर नवोदय विद्यालय कोलेबिरा से आईएससी की पढ़ाई कर सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा में हिस्ट्री ऑनर्स पार्ट वन की पढ़ाई कर रहा था।शनिवार की शाम वह अपने घर गोन्दलटोली पहुंचा और केक लाने के बहाने घर से निकल गया और रात्रि शनिवार की रात्रि 11:58 में अपने पिता को व्हाट्सएप में सॉरी पापा लिख कर मैसेज किया है।वही दूसरी ओर गोंदलटोली ग्राम निवासी रोपना लोहरा की पुत्री सविता कुमारी एसएस प्लस टू हाई स्कूल कोलेबिरा की छात्रा थी, 3 जनवरी से घर से गायब थी। परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई पर वो नहीं मिली इधर सुबह गोंदलटोली स्थित आम के पेड़ पर दोनों का शव लटका हुआ मिला। ग्रामीणों के अनुसार यह मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
रिपोर्ट:विकास साहू,सिमडेगा

error: Content is protected !!