Corona Breaking:राज्य में 21 कोरोना पॉजिटिव की मौत और 2296 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है,राँची से 1076 नए पॉजिटिव औए 14 मौत शामिल हैं

राँची।झारखण्ड में कोरोना का कहर जारी है।कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना ने फिर तेज रफ़्तार पकड़ ली है।थमने का नाम नहीं ले रहा है।आज राज्य में कोरोना का फिर विस्फोट हुआ है और 2296 नए संक्रमित मरीजों के मामले आये हैं।कोरोना लगातार वृद्धि हो रही है।वहीं राजधानी राँची में कोरोना के सबसे अधिक 6687 संक्रमित मरीज हैं।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 11 अप्रैल 2021 को राँची जिले में 1076 कोरोना मरीज मिले हैं। 14 मरीज की मौत हुई है।राँची जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 6687 हो गया है।अबतक राँची मे 310 लोगों की मौत हुई है।आज 297 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।अब तक कुल 42387 पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें 35391 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।वहीं आज राज्यभर में कोरोना के 2296 नए मरीज मिले हैं,जबकि राज्यभर में 635 लोगों ने कोरोना को मात दिया है। 21 मरीज की मौत हुई है।वहीं राज्यभर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 1213 पर पहुंच गया है।

राज्यभर में कोरोना के 13933 एक्टिव केस

स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखण्ड में कोरोना के कुल 13933 एक्टिव केस है।राज्य के विभिन्न जिले से आज कुल 2296 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।

error: Content is protected !!