पशु तस्कर काफी क्रूरता पूर्वक स्कॉर्पियो में छह की संख्या में गाय,बैल व बछिया लादकर ले जा रहा था,गाड़ी पंचर होने से धरा गया,तस्कर फरार..

खूंटी।झारखण्ड के खूंटी जिले में पुलिस ने एक स्कॉर्पियो पर पशु तस्कर काफी क्रूरता पूर्वक स्कॉर्पियो पर छह की संख्या में गाय, बैल व बछिया के पैर बांधकर लादा गया था,पशु तस्कर गोवंशीय पशुओं की तस्करी कर रहे थे,लेकिन रास्ते में स्कॉर्पियो पंक्चर हुआ और गोवंशीय पशुओं से लदा स्कॉर्पियो पकड़ा गया। लेकिन आरोपी अंधेर का फायदा उठाकर फरार हो गए।पुलिस तस्करों की तलाश कर रही है।

error: Content is protected !!