हजारीबाग:सड़क के किनारे खड़ी ट्रक को कार ने पीछे से मारी टक्कर,एक की मौत, 4 घायल

हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले में शनिवार की सुबह टाटीझरिया इलाके में हुई इस दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गई है,जबकि दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हुए हैं। घटना सुबह 5:30 बजे की है। जानकारी के मुताबिक चतरा निवासी 65 वर्षीय प्रयाग पांडे पिता धनु पांडे अपनी कार से टाटीझरिया के रास्ते बोकारो के साडम जा रहे थे।इसी दौरान टाटीझरिया गुलाब लाइन होटल के समीप पहले से सड़क किनारे खड़ी ट्रक में कार ने पीछे से टक्कर मार दी।दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक के अंदर समा गई। दुर्घटना में सेवानिवृत्त शिक्षक प्रयाग पांडे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में एक की पहचान चालक दिलीप पांडे के रूप में हुई। इसके अलावा दो महिलाओं समेत एक और व्यक्ति को चोट आई है। चार लोगों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

error: Content is protected !!