दिनदहाड़े व्यवसायी को किया अगवा,पुलिस के त्वरित एक्शन के बाद व्यवसायी को रास्ते में छोड़ा,चेन,अंगूठी,मोबाइल सहित अन्य समान लूट लिया..

हज़ारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले के चौपारण में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है की अब वे दिन दहाड़े बाजार में किसी भी घटना अंजाम दे रहे है। रविवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ है।चौपारण के प्रतिष्ठित मूर्ति मार्केट के मालिक बालेश्वर लाल वर्णवाल को उनके आवास के पास से ही अपराधियों ने दिन दहाड़े करीब सात बजे अगवा कर लिया।बाद में पुलिस के बढ़ती दबिस को देख उन्हें मुंह पर गमच्छा बांधकर एनएच-2 स्थित चोरदाहा के सुनसान जगह पर छोड़ दिया गया. गाड़ी में ले जाने के दौरान अपराधी उनके पास से गले में पहने सोने की चेन,अगूंठी, मोबाइल,चश्मा,एटीएम एवं नगद पर्स लेकर फरार हो गया। घटना के एक घंटे के अंदर पुलिस ने वर्णवाल को सुरक्षित घाटी से बरामद कर लिया है।

बताया जाता है कि अपराधियों की संख्या चार से पांच थी। सभी एक बोलेरो गाड़ी से उनके घर पास पहुंचे थे।बोलेरो पर सवार लोग उनके पास रुके और पता पूछने लगे।तभी पीछे सीट में बैठे दो अपराधी उतरे और उन्हें गाड़ी में बिठा लिया।जब तक आसपास में खड़े लोग कुछ समझ पाते कि उन्हें गाड़ी में लेकर अपराधी फरार हो गए।सूचना पाते ही पुलिस हरकत में आ गयी।उसके बाद पुलिस त्वरित एक्शन से अपराधी कारोबारी को रास्ते में छोड़कर फरार हो गया।

error: Content is protected !!