लाइन होटल में चल रहा था देह व्यापार का कारोबार,युवक-युवती आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया,होटल संचालक पर मामला दर्ज

झारखण्ड न्यूज,राँची

गया।बिहार के गया-पटना सड़क मार्ग पर चाकंद थाना क्षेत्र के एक चर्चित होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट।पुलिस ने युवक और युवती को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा।इधर पुलिस ने होटल संचालक पर होटल में अनैतिक कार्य कराने का मामला रविवार को दर्ज किया है। यह प्राथमिकी चाकंद थाना के पुलिस पदाधिकारी के बयान पर दर्ज की गई है। वहीं पुलिस ने पकड़े गए युवक को पूछताछ के बाद रविवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक पूर्व में भी इस होटल में सेक्स रैकेट चलाने की घटना हुई थी। लेकिन तब मामला दर्ज नहीं किया गया था। इस सम्बंध में चाकंद थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि बहुरानी लाइन होटल के एक कमरे में एक युवती और युवक ठहरने की सूचना मिली थी। सूचना पर थाना के पुलिस पदाधिकारी बल के साथ पहुंचे। वहां महिला पुलिस कर्मी के साथ कमरे की तलाशी ली गई। कमरा संख्या 102 में युवक और युवती आपतिजनक स्थिति में पाए गए।दोनों अपनी पहचान छुपाकर होटल में कमरा लेकर ठहरे हुए थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती से पूछताछ में पता चला कि वह पेशेवर है। वह अनैतिक कार्य से पूर्व में जुड़ी रही है। पकड़ा गया युवक मखदुमपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। युवक से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

होटल के मैनेजर व अन्‍य कर्मियों की संलिप्‍तता आई सामने

बताया गया कि अनैतिक कार्य में होटल के मैनेजर व अन्य कर्मी की भी सहभागिता सामने आई है। इस कारण से अनुसंधान होने तक होटल के जिस कमरा से युवक व युवती पकड़े गए थे उसे सील कर दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कमरा से कुछ आपतिजनक सामान भी मिला है। इसकी जांच कराई जा रही है। जानकारी हो कि पूर्व में भी सेक्स रैकेट चलाने की इस होटल से कई युवक व युवती पकड़े गए थे लेकिन उस वक्त स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

error: Content is protected !!