गुमला:नक्सलियों का उत्पात,बम लगाकर उड़ाया नवनिर्मित थाना का भवन,पुलिस मौके पर पहुँचकर जांच में जुटी है

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले में भाकपा माओवादियों ने उत्पात मचाया है।गुरुवार की देर रात भाकपा माओवादी ने कुरुमगढ़ थाना के नवनिर्मित थाना भवन को बम लगाकर उड़ा दिया है।बताया जा रहा है कि कुरुमगढ़ थाना के नवनिर्मित भवन को उड़ाने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।

भाकपा माओवादी ने 23 से 25 नवंबर तक चार राज्यों में बंद बुलाया था

नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 23 से 25 नवंबर तक चार राज्यों झारखण्ड बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बंद बुलाया था. चार दिनों के अंतराल में नक्सलियों की ओर से दूसरी बार बंद बुलाया गया था. इसके पहले 20 नवंबर को बुलाये गये बंद के दौरान झारखण्ड में नक्सलियों ने लातेहार और चक्रधरपुर में रेल की पटरियां उड़ा दी थीं।सुरक्षा बलों की चौकसी और सतर्कता की बदौलत नक्सलियों के इस बंद के दौरान आम तौर पर विधि व्यवस्था कायम रही।

error: Content is protected !!