चाचा-भतीजे की लड़ाई में गयी महिला की जान,देवर और भतीजे ने महिला की पीट पीटकर हत्या कर दी….पुलिस जांच में जुटी है…

 

राँची।जिले के रातू थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में देवर और भतीजा ने मिलकर महिला की हत्या कर दी। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। फिलहाल दोनों आरोपी मौके से फरार हैं।राजधानी से सटे रातू थाना क्षेत्र के हुरहुरी बाड़ीटोला में आपसी विवाद में देवर टुन्गु उरांव और भतीजा पंकज उरांव ने लकड़ी की बेंत और लात-घूंसे मार-मारकर अपनी चाची बिरसी उरांव (65 वर्ष, पति बिदई उरांव) की जान ले ली। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात 11 बजे भतीजा पंकज उरांव ने शराब के नशे में अपनी चाची बिरसी उरांव के घर सामने आकर गाली-गलौज कर संतोष उरांव को जान से मारने की धमकी दे रहा था।तभी संतोष उरांव घर से बाहर निकलकर हल्ला करने से मना करने लग।इसी बीच संतोष की मां बिरसी उरांव भी बाहर निकली तब पंकज के परिवार के टुन्गू उरांव, पैलूस उरांव, धनिया देवी वहां आकर संतोष के साथ मारपीट करने लगे। इसके बाद पंकज उरांव अपने साथ लायी लकड़ी की बेंत से संतोष को मारने के लिए वार किया।पुत्र संतोष को बचाने लिए बिरसी उरांव बीच में आ गयी। जोरदार वार से बिरसी के सिर पर चोट लगी और खून बहने लगा, इससे घबराकर सभी हमलावर वहां से भाग निकले।

इसके बाद परिजनों द्वारा बिरसी उरांव को इलाज के लिये रिम्स लाया गया, जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।घटना के बाद से आरोपी पंकज, टुन्गु उरांव, धनिया देवी, पैलूस उरांव फरार हो गये हैं।वहीं घटना की रातू थाना प्रभारी सपन कुमार महथा मामले की छानबीन कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया है कि आरोपियो की धरपकड़ के लिये छापामारी की जा रही है, जल्द ही वो कानून की गिरफ्त में होंगे।

error: Content is protected !!