कार के सनरूफ में डांस कर रही थी दुल्हन, अचानक इस हादसे ने मातम में बदल दी शादी की खुशियां

मुजफ्फरनगर। उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक बहुत ही दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहाँ एक बारातियों में झुंड में तेज रफ्तार कार ने बरातियों को कुचल डाला है। घटना में फिलहाल एक व्यक्ति की मौत की खबर है जबकि दर्जन भर लोग घायल बताए जा रहे हैं। दरअसल बारातियों दुल्हन भी शामिल होकर खुली गाड़ी में डांस कर रही थी। उसी गाड़ी के दरवाजे पर रिश्तेदार लटके हुए थे। तभी एक तेज रफ्तार कार आया और दुल्हन की गाड़ी को टक्कर मारते हुए कई बारातियों को कुचल डाला। इस घटना में मौके पर ही एक की मौत हो गई। और दर्जनभर लोग घायल हैं।

आपको बता दें मुजफ्फरनगर जनपद में हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया यहां बरात की चढ़त के दौरान एक तेज रफ्तार कार बरातियों में जा घुसी हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई और मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई इसके अलावा एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर रात हाईवे पर गांव बीबीपुर के निकट एक तेज रफ्तार कार बारातियों में जा घुसी बताया गया कि गांव शेरनगर में मंगलवार देर रात को बहादुरपुर से बरात आई थी हाईवे पर बरात की चढ़त हो रही थी इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार बरातियों में जा घुसी इस हादसे में (12) बराती घायल हो गए इसके अलावा प्रमोद नाम के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची नई मंडी पुलिस ने सभी घायलों को निजी अस्पताल में कराया भर्ती वहीं हादसे के बाद आरोपी चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया बताया गया कि उत्तराखंड की ओर से आ रही कार की रफ्तार काफी तेज थी।

error: Content is protected !!