Ranchi:बोरे में बंद नग्न अवस्था में लड़की का शव मिला,शव की शिनाख्त नहीं हो पाई,छानबीन में जुटी है पुलिस

राँची।जिले के चान्हो थाना क्षेत्र की तरंगा पंचायत के डोम्बाटोली गांव से रविवार की शाम बोरे में बंद लड़की का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया।बताया जा रहा है कि डोम्बाटोली बस्ती में छोटी पुलिया के पास गाय-बैल चराने गए बच्चों ने बोरा में शव होने की सूचना गांव के लोगों को दी। उधर, सूचना मिलने पर चान्हो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

बताया जाता है कि रविवार को लगभग दिन के दो बजे गांव के कुछ बच्चे मवेशियों को चराने जा रहे थे तभी पुलिया के पास बंद बोरा के बाहर पैर निकला हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या कर शव को वहां फेंक दिया गया है। शरीर पर चोट के निशान थे और कोई कपड़ा भी नहीं था। शव को देखकर लग रहा था कि हत्या काफी दिनों पहले की गई है। चान्हो पुलिस मामले की जांच कर रही है और पता लगाने का प्रयास कर रही है कि शव किस लड़की का है।समाचार लिखे जाने तक लड़की की पहचान नहीं हुई है।

error: Content is protected !!