Ranchi:सीमेंट कारोबारी का शव बरामद,सिर में गोली के निशान,प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला,पुलिस मामले की जाँच में जुटी है,शव के पास से एक पिस्टल बरामद हुई है.

राँची।जिले के पिठोरिया थाना क्षेत्र में सीमेंट कारोबारी का शव बरामद हुआ।कारोबारी का शव पिठोरिया थाना क्षेत्र के दुवरसनी मंदिर के सामने से बरामद हुआ है।मृतक की पहचान सीमेंट कारोबारी अश्विनी मारवा पिता स्वर्गीय मनमोहन मारवा के रूप में हुई है।मृतक के सिर में गोली लगी है।अश्विनी मारवा नामकुम स्टेशन के पास का रहने वाला है।प्रथम दृष्टया से आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।हत्या या आत्महत्या जांच जारी है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले कि छानबीन जुट गई है.सीमेंट कारोबारी अश्विनी मारवा का शव बैठे हुए स्थिती में बरामद हुआ है।शव के पास एक पिस्टल भी रखा हुआ था।शव देखने से लगता है कारोबारी ने खुद गोली मारकर आत्महत्या किया है।पुलिस इसकी जांच कर रही है।मृतक कारोबारी का मूल रूप से नामकुम का रहने वाला है।वर्तमान में वो कांके चूड़ी टोला में रहता था।इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि अश्विनी मारवा नाम के व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।शव के पास से एक पिस्टल बरामद हुआ है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।पुलिस सभी मुख्य बिंदुओं को ध्यान में रख कर मामले की छानबीन कर रही है।वहीं मृतक के परिजनों का कहना है हत्या की गई है।किसी से पैसे की लेन देन का मामला सामने आ रही है।पुलिस मामले की जाँच के बाद ही खुलासा होगा हत्या है या आत्महत्या !

error: Content is protected !!