Ranchi:पंडरा से लापता युवती का शव टाटीसिलवे के उलातू से बरामद,पुलिस जांच में जुटी है…

राँची।राजधानी राँची के टाटीसिलवे पुलिस ने टाटीसिलवे-अनगड़ा थाना सीमा से सटे सिलवे पंचायत के उलातू में नाले से एक युवती का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान राँची के पंडरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत ऑफिसर बैंक कालोनी निवासी मनीष मिश्रा की 18 वर्षीय बेटी जुगनू कुमारी के रूप में हुई है।परिजनों के अनुसार जुगनू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।वह चार दिनों से लापता थी। जिसका उन्होंने पंडरा ओपी में सनहा दर्ज कराया था।

इधर मंगलवार की सुबह नाले में शव होने की सूचना पर टाटीसिलवे एवं अनगड़ा पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को बाहर निकाला।पुलिस ने शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया परंतु नहीं हो पाया। टाटीसिलवे पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये रिम्स भेजकर अपने स्तर से पहचान कराने का प्रयास किया।जिससे पहचान हो पाया।

स्थानीय लोगों के अनुसार संभवतः नाले में गिरने से पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो पाएगा की मौत कैसे हुई है।

error: Content is protected !!