तेज रफ्तार में बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई,बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत…
पाकुड़।झारखण्ड के पाकुड़ जिले में देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत झिकरहाटी पंचायत के गैस गोदाम के पास हुई। हादसा अनियंत्रित बाइक के पेड़ से टकराने की वजह से हुई।मृतकों की पहचान मो.एजदारी (24) और बैरिस्टर (28) मुर्शिदाबाद के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, दोनों बाइक सवार नगर थाना अंतर्गत तलवाडांगा गांव में व्यक्तिगत काम से आए थे ओर अपने घर वापस जा रहे थे।अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने बुधवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पोस्टमार्टम करवाकर शव दोनों के परिजनों को सौंप दिया है