Jharkhand:शादी समारोह में बाइक से जा रहा था,तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आया,बाइक सवार युवक की मौत,दो महिला घायल

सिमडेगा।जिले के जलडेगा थाना क्षेत्र के लंबोई पंचायत भवन के पास शुक्रवार देर रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक के पीछे बैठी दो लड़कियां घायल हो गई।बाइक सवार युवक ने हेलमेट नहीं पहना था।जिससे सिर में काफी चौट लगने से मौत हुई।बताया गया कि शादी समारोह में जाते वक्त बाइक सवार को सामने से आ रही स्कॉर्पियो द्वारा टक्कर मारने से यह हादसा हुआ। इधर, घटना के बाद ड्राइवर स्कॉर्पियो को मौके पर छोड़ भाग निकला।

वहीं मृतक की पहचान लम्बोई मुण्डू टोली निवासी विनय मुंडू (26) के रूप में की गई। एसआई अंजन मंडल ने बताया कि विनय मुंडू, मुंडू टोली से अपनी बाइक पर दो लड़कियां अलका जोजो और किरण जोजो को बैठा कर लम्बोई बाजार टोली के एक शादी समारोह में जा रहा था।इसी क्रम में लम्बोई पंचायत भवन के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी। विनय मुंडू की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों काे अस्पताल पहुंचाया। साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने स्कार्पियो ड्राइवर पर मामला दर्ज किया है।पुलिस आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

error: Content is protected !!