पलामू:तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आया बाइक सवार,मौके पर मौत,ग्रामीणों ने कई घंटे सड़क जाम रखा
पलामू।झारखण्ड के पलामू जिला के छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छतरपुर-औरंगाबाद मुख्य मार्ग एनएच-98 के कउवल गांव के समीप हरिहरगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य पथ को तीन घंटे तक जाम रखा। पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत हुआ और आवागमन बहाल हो सका। मृतक की पहचान हरिहरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सकलदीपा गांव के हसनपुरा टोला निवासी प्रबल भुईंया के 28 वर्षीय पुत्र साेनू कुमार भुइयां के रूप में हुई। घटना में उसके रिश्तेदार आठ वर्षीय दुर्जन कुमार को मामूली चोटें आई और बाल-बाल उसका जान बच गया। हादसा के बाद वहां भीड़ लग गई। सूचना मिलते पुलिस भी पहुंची और घटना की जानकारी ली। शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर स्थित मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतक के परिजनों ने पुन:थाना गेट के पास सड़क जाम कर उक्त हाईवा को जब्त करते हुए न्याय दिलाने की मांग पर अड़ी रही। थाना प्रभारी शेखर कुमार ने लोगों को समझाने की कोशिश की। अंचलाधिकारी ने भी जामकर्ताओं से बात की। सरकारी नियम के आधार पर सहयोग करने का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ।
बताया गया कि सोनू की पत्नी ने दो दिन पूर्व अपने घर पर बच्चे को जन्म दी थी।कुछ रस्म व पैसों की सहयोग के लिए सोनू पांडु थाना के रत्नाग स्थित ससुराल गया था। वहां से गुरुवार की सुबह अपनी पत्नी की भाई के बेटा अर्जुन को मोटरसाइकिल से लेकर घर लौट रहा था। इसी बीच कउवल के पास हादसा ने उसे चपेट में ले लिया।