घाघरा में माओवादी का बंदी असरदार दिखा,नहीं खुली दुकानें,वाहनों का परिचालन भी ठप रहा,पुलिस की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले के घाघरा में माओवादी का एक दिवसीय झारखण्ड बंद का असर घाघरा थाना क्षेत्र में भी देखने को मिला।रविवार को व्यवसायियों ने सुबह से ही अपने दुकाने बंद रखा।माओवादी बंदी से बस एवं ट्रक का भी परिचालन ठप रहा।एक दिवसीय माओवादी झारखण्ड बंद में करोड़ों कारोबार बंद रहा।हालांकि बंदी के दौरान घाघरा आसपास कोई हादसा नहीं हुआ है।वहीं थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी ने कहा माओवादियों का एकदिवसीय की झारखण्ड बंद को देखते हुए पुलिस की ओर से है सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।टीम सभी चौक चौराहे में पुलिस बल तैनात थे।
रिपोर्ट :पंकज कुमार

error: Content is protected !!