बस स्टैंड में लावारिस सूटकेस मिलने से हड़कम्प,बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया

दुमका।झारखण्ड के दुमका शहर के अटल बिहारी बाजपेयी बस स्टैंड में आज उस समय हड़कम्प मच गया जब एक नीला कलर का बैग लावारिस हालत में पड़ा मिला।बताया गया कि शनिवार को लावारिस सूटकेस मिलने से बस स्टैंड में हड़कंप मच गया। बम के डर से लोग काफी देर तक दूरी बनाकर रहे। सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सूटकेस कब्जे में लिया। वहीं राँची बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया है।बताया जा रहा है कि दोपहर में लोगों ने स्टैंड में नीले रंग के कवर में एक सूटकेस देखा। इसके बाद बम की अफवाह से लोगों की भीड़ लग गई। लोग दूरी बनाकर यह जानने का प्रयास करते रहे कि अंदर क्या है। इसी बीच किसी ने इंटरनेट मीडिया पर इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुँची वहीं सूटकेस के करीब जाने से बचते रहे। डंडे से हिलाने के बाद उसे किसी तरह से नगर थाना लाकर सुरक्षित जगह पर रख दिया गया है। इधर थाना प्रभारी ने बताया कि बैग के अंदर क्या है, बिना खोले नहीं बताया जा सकता है। सूटकेस की पड़ताल करने के लिए राँची बम निरोधक दस्ते को सूचित कर दिया गया है। अब टीम ही आकर इसकी जांच करेगी।

error: Content is protected !!