पलामू:सीमेंट कारोबारी से 50 लाख की रंगदारी मांगने व फायरिंग करने का आरोपी ने पुलिसिया दबाब में कोर्ट में किया सरेंडर….
पलामू झारखण्ड के पलामू जिला अंतर्गत हैदरनगर बाजार में सीमेंट व्यवसायी अनिल लाल और सुनील लाल से 50 लाख की रंगदारी मांगने व फायरिंग करने का आराेपी बिट्टू सिंह उर्फ सुधीर ने पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी के दबाव में आकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।अब हैदरनगर थाना की पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।इस संबंध में थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा ने कहा कि आरोपी बिट्टू सिंह ने 20 सितंबर एवं पांच अक्टूबर को व्यवसायी अनिल अग्रवाल को धमकी देकर दोनों भाइयों से 50-50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थीइसके बाद से ही पुलिस लगातार बिट्टू सिंह के खिलाफ छापामारी कर रही थी। जिसके कारण पुलिस दबाव में आकर उसने कोर्ट में सरेंडर किया है। मालूम हो कि व्यवसायियों ने इस घटना के विरोध में हैदरनगर बाजार बंद और जपला- मोहम्मदगंज मार्ग को जाम कर दिया था।कारोबारियों ने अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी।
फायरिंग के दौरान अपराधियों ने पर्चा फेंका था
पलामू के हैदरनगर में सीमेंट व्यवसायी अग्रवाल बंधु की दुकान पर फायरिंग और 50 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग के बाद पूरे जिले के व्यवसायी और कारोबारी दहशत में आ गए हैं। बीते 20 सितंबर को फायरिंग के दौरान अपराधियों ने पर्चा फेंका जिसपर लिखा था कि सुनील लाल उर्फ बाबू, तुम्हे तो पचास लाख रुपये देना ही पड़ेगा, साथ ही पुलिस को सूचना देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई थी। इस घटना के बाद हैदर नगर समेत पूरे पलामू के कारोबारी दहशत फैल गया था।इसके विरोध में हैदर नगर बाजार बंद भी हुआ था।