राँची के जगन्नाथपुर में प्रतिमा को किया खंडित,आरोपी गिरफ्तार

राँची।राजधानी राँची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के मौसीबाड़ी गोलचक्कर के पास हनुमान मंदिर में असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा को खंडित कर दिया।यह घटना शनिवार की देर रात हुई है।जहां एक युवक ने मंदिर के बाउंड्री को फांद कर बजरंगबली के प्रतिमा को खंडित कर दिया।हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों को इसकी सूचना मिल गई।इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।इस मामले को लेकर मंदिर के अध्यक्ष रामप्रवेश यादव के द्वारा जगन्नाथपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है और युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का मांग किया गया हैं।पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।आखिर युवक ने मंदिर में घुसकर प्रतिमा क्यों तोड़ने लगा।पुलिस युवक से जानकारी जुटा रही है।हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार किया।कहा जांच कर रहे हैं।बता दें जिस जगह घटना हुई उससे कुछ करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर आज इंडी गठबंधन का एक रैली भी होने वाली है। 

error: Content is protected !!