Ranchi:बाप-बेटे के साथ मारपीट करने के मामले में ठाकुरगांव थाना प्रभारी लाइन हाजिर

राँची।बाप-बेटे के साथ मारपीट करने के मामले में ठाकुरगांव थाना प्रभारी कृष्णा कुमार को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।थाना प्रभारी पर आरोप है कि 10 सितंबर की रात 11 बजे ठाकुरगांव थाना प्रभारी ने बनापीरी निवासी किशोर बैठा (45) और किशोर का बेटा शीतल बैठा (17) को बुलाकर उनके साथ मारपीट की थी।इससे आक्रोशित बनापीरी के ग्रामीणों ने 11 सितंबर की सुबह थाना का घेराव किया और थाना प्रभारी को हटाने की मांग करने लगे थे।

error: Content is protected !!